रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        K- ब्लॉक,रामलीला मैदान, सै 09 पुराना विजय नगर में कोविड- 19 रैपिड एंटीजन टेस्ट का कैम्प आयोजित  किया गया जिसमें 63 लोगों का टैस्ट किया गया जिसमें से 02 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये।पॉजिटिव व्यक्ति को अपने ही घर पर आइसोलेट होने की सलाह दी गई तथा घर पर सभी सावधानियां रखने को भी बताया। 

"दो गज की दूरी,मास्क है जरुरी" का पूर्णतया पालन कराया गया।कैंप का आयोजन सिविल डिफेंस के चीफ़ वार्डन ललित जयसवाल ,डिप्टी चीफ़ वार्डन अनिल अग्रवाल,सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार तथा डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया । 

जिसमें डिविजनल वार्डन कृपाल सिंह,डिप्टी डिविजनल वार्डन सुजीत प्रसाद,स्टाफ आफिसर अनुज जैन,मुकेश शर्मा,पोस्ट वार्डन विनोद वर्मा, रवि अग्रवाल,सुदीप साहू, डिप्टी पोस्ट वार्डन सुरेन्द्र कुमार, सेक्टर वार्डन पुष्पा रावत,विनीता चौधरी, दिव्यांशु सिंघल,दीपक अग्रवाल, यश कुमार,सुनील कंसल,चन्द्र भान,वीरपाल और मनोज कुमार,का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
Previous Post Next Post