रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       महापौर आशा शर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग,निर्माण विभाग, एवं जल विभाग की बैठक ली गई, जिसमें 1 दिन पहले शहर में जलभराव की स्थिति का संज्ञान लिया और महापौर ने पूर्व में ही बैठक करके सभी अधिकारियों को सचेत किया एवं निर्देश दिए थे लेकिन दोबारा वही स्थिति बनी रही, इसके लिए महापौर ने आज उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई स्पेक्ट्रो की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए सफाई स्पेक्ट्रो द्वारा ही नाला सफाई,जलभराव इत्यादि समस्याओं की देखरेख की जाए और इस देखरेख में जॉन के जलकल के अधिकारी, स्वास्थ्य के अधिकारी और निर्माण के अधिकारी मिलकर के काम करें। 

जलभराव की स्थिति बनने से पूर्व में ही समस्या के समाधान पर कार्य किया जाए। महापौर ने सभी अधिकारियों को आदेशित किया कि नालों की मॉनिटरिंग की जाए नाली बंद है या नहीं इसका सफाई स्पेक्ट्रो को जोन वाइज पता होना चाहिए, नाले किसने और कहा पाट रखें हैं , नाले का लेवल कैसा है, नाले पर अतिक्रमण है तो किसने किया हुआ है, यह सब सफाई स्पेक्टर को पता होना चाहिए।

जिसमें अधिकारियों द्वारा महापौर को अवगत कराया गया कि कई स्थानों पर पुलिया के नीचे एवं नालों में से बिजली के तार, टेलीफोन लाइन, एवं पानी की लाइनें जा रही हैं जिस कारण नाले उक्त स्थानों से साफ नहीं हो पाते और ऐसे ही एक बड़ा नाला सर्वोदय नगर का, जिसके बराबर में बिजली घर है और बिजली घर की सभी लाइने उस नाले के ऊपर से होकर निकलती हैं जिस कारण वह नाले में कूड़ा करकट रुकता है और पानी निकासी नहीं हो पाती है जिसके लिए महापौर जी ने अधिकारियों को बताया 

अब भविष्य में कोई भी इस प्रकार के नाले और पुलिया निर्माण होंगे और उनके नीचे कोई लाइन अगर हुई या कोई लाइन डाली गई तो उस पर संबंधित विभाग को अवगत करा कर कार्यवाही की जाए। ऐसे ही पुलिया में जाली लगाई जाती हैं लेकिन भारी वाहन आने से वह पुलिया और जाली टूट जाती हैं निर्माण विभाग द्वारा जाली लगाने की जिम्मेदारी ली गई एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की भी जोन वाइज जिम्मेदारी निर्धारित की गई कि वह पुलिया पर लगी जालियों का समय से सफाई कराएं ताकि वह कूड़ा करकट इकठ्ठा ना हो और जलभराव की स्थिति ना रहे।


महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया जहां भी जलभराव की स्थिति हो स्वास्थ्य विभाग, निर्माण विभाग, एवं जलकल विभाग सामूहिक रूप से कार्य करें और समस्या का समाधान करें एवं नाले के ऊपर किसी का रैंप हो या कोई भी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हो उसको तत्काल हटाया जाए। महापौर के आदेशों के क्रम में सौर ऊर्जा मार्ग पर 42 रैंप तोड़े गए ऐसी ही कैला भट्टा नाले का प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेज दिया गया है, इसी के साथ 

महापौर आशा शर्मा ने अलग-अलग 5 जोन में टीम बनाने के निर्देश दिए जिसमें 10 पंप होंगे टीम के पास एवं बरसात के समय कहीं भी किसी भी तरीके का कोई जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है तो वह टीम वहां पहुंचकर तत्काल पंप लगाएगी जिससे जलभराव की स्थिति का समाधान होगा।

बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार,मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन खान,नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री मिथिलेश जी,अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव, जोनल सेनेटरी ऑफिसर दिनेश अग्रवाल, सफाई इंस्पेक्टर बी पी शर्मा, सफाई इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, सफाई इंस्पेक्टर संजीव जी, सफाई इंस्पेक्टर हृदेश कुमारी, अवर अभियंता अजय कुमार, अवर अभियंता ओमप्रकाश, अवर अभियंता राजेंद्र कुमार, एवं अवर अभियंता योगेंद्र यादव शामिल रहे।
Previous Post Next Post