रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा मुरादनगर थाने का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
जिसमें थाने के विभिन्न रजिस्टर अभिलेखों, माल खाना, निरोधात्मक कार्रवाई, तथा थाने की साफ-सफाई एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में प्रगति/ परिणाम तथा अपराधिक घटनाओं के अनावरण आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
इस दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
एसएसपी द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को अभिलेखों का रखरखाव/अद्यतन रखना, घटनाओं के त्वरित अनावरण, तथा साफ सफाई बनाए रखना, कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम नियमों का पालन करना तथा अपराध की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर लगातार चेकिंग/ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।