रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       गैलेन्ट्री मेडल से सम्मानित एक बहादुर पुलिस अधिकारी वीपीएस चौहान का बीमारी के चलते निधन, वीपीएस चौहान का  कार्यकाल पश्चिमी यूपी के मेरठ ,ग़ाज़ियाबाद ,मु नगर सहारनपुर ,नोएडा जैसे महत्वपूर्ण जनपदों के महत्वपूर्णतम स्थानों पर सफलतापूर्वक रहा तथा अशोक त्यागी ,श्रीप्रकाश शुक्ला जैसे पचासों दुर्दान्त अपराधियों के असली वाले आजकल की भाषा में कहें तो फ़ुल एनकाऊन्टर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पिछले कुछ दिनों से लगातार अस्वस्थ चल रहे थे। 

उन्होंनें स्वास्थ्यगत कारणों से जनपद एटा से अपना तबादला पीएसी ग़ाज़ियाबाद करा लिया था तथा वहीं से कुछ समय पूर्व रिटायर होकर गाजियाबाद राजनगर आरडीसी में रह रहे थे।

कई वर्ष पूर्व हुये एक भीषण हादसे बाद से ही चौहान का जीवन व स्वास्थ्य लगातार उतार चढ़ाव वाला हो गया था उसी में कुछ वर्ष पूर्व हुई जवान बेटे की आकस्मिक मृत्यु नें तो मानों तोड़कर ही रख दिया था ।एक साहसी ,सुघड़ और दक्ष धर्मपत्नी और प्यारी ज़िम्मेदार बेटी के सम्बल से इस अवसाद से वो निकल तो आये पर फिर पूरे सामान्य नहीं हो सके ।
Previous Post Next Post