रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :-
       देश की आजादी के 74 वें वर्ष के अवसर पर गुलमोहर एन्क्लेव में राष्ट्रीय ध्वय फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने सोसायटी में ध्वज फहरा कर सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाये गए आजादी के जश्न में सभी लोग सराबोर नज़र आये। 
    
शनिवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में 74 वां स्वतंत्रता दिवस शांतिप्रिय ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत ने सोसायटी परिसर में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के मतवाले शहीदों को शत शत नमन है। देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने की ख़ातिर सैकड़ों महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन महापुरुषों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। 

वहीं मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि एकता में अनेकता हमारे देश की विशेषता है। आजादी की 74 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर हमें बुरी आदतों को त्यागने का प्रण लेना चाहिए। वहीं 

पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि हमारा देश हमें प्राणों से भी प्यारा है। आज हम आजाद हैं जिसके लिए न जाने कितने महापुरुषों को बलिदान देना पड़ा। हमें उन महापुरुषों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए और दुश्मन के प्रति एक होकर खड़े रहना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में पूरी सोसायटी में मिठाई बांटकर आजादी का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत सचिव जीसी गर्ग बी दयाल  अग्रवाल एमएन भार्गव अमित सिंघल मनवीर चौधरी गौरव बंसल सुनीता भाटिया ललित खंडेलवाल एके जैन सहित  काफी गुलमोहर वासी उपस्थित थे
Previous Post Next Post