◼इस्राइल को अपना रोल मॉडल बनाये सनातन धर्म के युवा-यति नरसिंहानन्द सरस्वती
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर,श्मशान भूमि देवबंद के अधिष्ठाता स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्य और अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी आज अपने गुरु जी से आशीर्वाद लेने के लिये उनके चरणों में उपस्थित हुए।
यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज 1 सितम्बर 2020 से वैदिक सनातन राष्ट्र के निर्माण की मांग को लेकर शिवशक्ति डासना से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के आवास 5 कालिदास मार्ग,लखनऊ की पदयात्रा पर जा रहे हैं।उन्होंने अपनी पदयात्रा की भूमिका और प्रयोजन अपने गुरु स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती जी के समक्ष रखी और उनसे आशीर्वाद मांगा।
स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती जी व वहाँ उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए
यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि आज भारतवर्ष में इस्लाम के जिहादियो ने हिन्दुओ का जीना मुश्किल कर दिया है।जिस तरह से भारत मे मुस्लिम जनसँख्या बढ़ रही है,उससे साफ पता चलता है कि भारत जल्दी ही इस्लामिक गुलामी में जाने वाला है।अगर भारत इस्लामिक गुलामी में गया तो ये न केवल सनातन धर्म के लिये अपितु सम्पूर्ण मानवता के लिये बहुत दुखद होगा।भारत पर कब्जा करने के बाद इस्लाम के जिहाद पूरी दुनिया से लड़ने की स्थिति में आ जायेंगे और इतना खून खराबा करेंगे कि सम्पूर्ण विश्व तहस नहस हो जाएगा।दुनिया को बचाने का अब केवल एक तरीका है कि दुनिया को सनातन धर्म की ओर ले जाया जाय परन्तु इसके लिये सबसे पहले हमें भारतवर्ष को सनातन वैदिक राष्ट्र बनाना ही पड़ेगा।
दुनिया में केवल सनातन धर्म ही ऐसा है जो कभी भी अपने मानने वाले को धोखा नहीं देता।ये हम हिन्दुओ का दुर्भाग्य है कि हमने अपने धर्म को छोड़कर पाखण्ड
आडम्बर को अपना लिया और इसी कारण हम अपना सम्पूर्ण गौरव खो बैठे हैं।अब हमें अपनी गलतियों को सच्चे मन से स्वीकार करके पुनः धर्म की शरण में चलना चाहिये।इसी से हम सबका कल्याण होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अपने धर्म की रक्षा न करने के कारण ही आज हमारी यह दुर्गति है।अब हमें इजराइल को अपना रोल मॉडल मानते हुए एक सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण की ओर चलना ही पड़ेगा वरना हम यूँ ही कीड़े मकोड़ो की तरह मरते रहेंगे और हमारी लाशों पर राजनीति की रोटी सेकी जाती रहेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज केवल मुख्यमंत्री नहीं है बल्कि सनातन धर्म के धर्मगुरु भी हैं।अतः सबसे पहले यह मांग उन्ही से की जाएगी। अपने शिष्य की बात सुनकर स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती जी महाराज ने विजय का आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह पदयात्रा एक इतिहास बनाएगी।अब सनातन वैदिक राष्ट्र बनना ही चाहिये।
उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण का संकल्प भी दिलाया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश से आये यति सत्यदेवानंद सरस्वती जी ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अभिषेक त्यागी,राहुल बाल्मीकि, मनीष त्यागी तथा अन्य युवा भी उपस्थित थे।