रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        महापौर आशा शर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर निगम गाजियाबाद को राष्ट्रीय स्तर पर 19 वा स्थान एवं प्रदेश में 3 स्थान प्राप्त हुआ है इस परिणाम में गाजियाबाद को उचित स्थान प्राप्त नहीं हो सका इसका महत्वपूर्ण कारण यह है कि माननीय एनजीटी के आदेश पर प्रताप विहार डंपिंग ग्राउंड बंद कर दिया गया जिससे कूड़े का निस्तारण ना हो पाने के कारण गाजियाबाद स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उच्च स्थान प्राप्त नहीं कर सका एवं मुझे पहले से ही लग रहा था इस अवस्था में हम और आगे नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि कुछ ना कुछ नीचे ही जाएंगे इसीलिए मुझे पत्र के माध्यम से मुख्य सचिव से सहायता लेनी पड़ी तब जाकर तेजी से कार्य शुरू हुआ, मेरा मानना है कि हम रैंक के लिए कार्य ना करें बल्कि स्वच्छता 24x7 होनी चाहिए और स्वच्छता पर स्थाई कार्य करना चाहिए क्योंकि टेंपरेरी कार्य से हम पैसा ही खराब करते हैं अब मैं नए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर से मंत्रना करूंगी और वह युवा हैं संभवतय अब ऐसा काम हो पाएगा कि केवल सर्वेक्षण के समय ही कार्य ना करना पड़े, शहर हमेशा साफ रहे, सुंदर रहे, हमारे नए नगर आयुक्त युवा हैं इसलिए उनसे मुझे ज्यादा उम्मीदें हैं और जब कोई गाजियाबाद में आए तो हमेशा शहर साफ दिखे सुंदर दिखे। हमारे प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री भी यही कहते हैं कि सतत स्वच्छ रहें और अगली बार निश्चित रूप से बहुत अच्छा कार्य करके दिखाएंगे अपना शहर और सुन्दर बनाएंगे और स्वच्छता सर्वेक्षण में भी अपनी रैंक को बढ़ाएंगे।
Previous Post Next Post