विश्व में परचम अलग लहरा रहा, देश की अपनी अनोखी शान है, देखने में वो सायना हो, भले दर हकीकत आज भी नादान है, सोचने का तौर बदलो देख लो है जहां गीता वही कुरान है, जिस्म तो है कर लिया फौलाद सा, दिल मगर फूलों का एक गुलदान है ,मन भले संवेदनाओ से भरा, पर इरादा आज भी चट्टान है

 
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       आखिर पाक को आतंकवाद के जरिए भारत देश में नाकाम होने के बाद, अब उसे चीन की शरण में जाना पड़ा, भारत की नेपाल की बातचीत के बाद, चीन की एक और साजिश फेल हो गई, चीन बुरी तरह बौखलाया हुआ है, 

अजय गुप्ता ने बताया जिस तरह चीन नेपाल को अपनी साजिश में फसा रहा था, नेपाल को समझ में आ गया, कि वह भारत के बगर अधूरा है, आखिर चीन की एक और साजिश विफल हो गई, पाकिस्तान के द्वारा देश में आतंक फैलाने की जो साजिश रची जा रही थी, उसमें वह फेलहोने के बाद चीन की शरण में पहुंच गया है, हिंदुस्तान ना कभी झुका है, ना झुकेगा, 

विश्व में भारत का परचम अलग ही लहरा रहा है, जो देश की एक अनोखी शान है, देश में जहां गीता है, वही कुरान है, मगर दिल फिर भी फूलों का एक गुलदान है, और हर भारतीय का इरादा आज भी चट्टान है, कोरोना वायरस से निबटने के लिए सरकार भरपूर कोशिश कर रही है, जितनी जल्दी से जल्दी भारत वासियों को कोरोना की वैक्सीन की इजाद करा सकें, और इसमें भारत कामयाब होने के बहुत करीब है,

अभी हर भारतवासी को कोरोना से बचने के लिए, सावधानी से रहना होगा, जरा सी भी सावधानी हटने से कोरोना फिर अपने जाल में नागरिकों को फांस लेगा, इसलिए अभी कुछ दिन हमें और सावधानी बरतनी है, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और आपस में दो गज की दूरी का फायदा रखते मिलना है, हर देशवासी का कि इरादा आज भी चट्टान की तरह मजबूत है, हम केंद्र सरकार प्रदेश सरकार एवं प्रशासन पर पूरा भरोसा है, और उनके भरोसे को हमें धूमिल नहीं होने देना है, 

हमारे लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा जी का पूरा परिवार जो कोरोना की चपेट में आ गया था, पूरा परिवार स्वस्थ होकर अपने घरों पर वापस आ गया है, बहुत ही खुशी की बात है, बस हमें अभी सावधानी बरतते हुए अपने और अपने परिवार को कोरोना के जाल में फंसने से रोकना है, 

जय हिंद---- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post