रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


जम्मू :-
    वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है। महीनों के लंबे इंजतार के बाद वैष्णो देवी मंदिर के दरबार भक्तों के लिए खुल गए हैं। हालांकि इस बार यह यात्रा पहले जैसी नहीं होगी, कोरोना संकट के देखते हुए यात्रियों के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस सब के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दी। 
मां के दर्शन के लिए निकले पहले जत्थे में खुशी और उत्साह देखते ही बनता था चारों तरफ 'जय माता दी' के जयकारों से गूंज ही सुनाई दे रही थी। एक दर्शनार्थी ने बताया कि कोरोना के कारण यात्रा 5 महीने से बंद थी, जम्मू से हम लोग का पहला ग्रुप है जो माता के दर्शन करने आए हैं। यहां पर सैनिटाइज़र मशीन और थर्मल मशीन लगे हुए हैं। ऑनलाइन सिस्टम हैं तो वही लोग ही माता के दर्शन कर पाएंगे। 
वहीं यात्रा शुरू होने से वहां के दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई है। 5 महीने से ठप पड़े कारोबार के फिर से पटरी पर आने की उम्मीद जाग गई है। बता दें कि 18 मार्च को कोरोना के कारण वैष्णो देवी माता की यात्रा को बंद कर दिया गया था। पांच महीनों बाद यात्रा को फिर से शुरू किया गया।
Previous Post Next Post