रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :-
अल्पसंख्यक आयोग उ०प्र० के पूर्व सदस्य व भाजपा नेता सरदार एसपी सिंह ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एक वर्ष पूर्व जनता से किए राष्ट्रहित के वायदों को पूरा करके देश में साम्प्रदायिक सदभाव क़ायम करने का बड़ा काम किया है, जिसके कारण अब देश के किसी भी हिस्से में साम्प्रदायिक तनाव या दंगों पर रोक लगी है।
श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में विपक्ष जनता को धारा 370, राम मन्दिर आन्दोलन, तीन तलाक़ क़ानून व नागरिकता संशोधन क़ानून के नाम पर गुमराह करता रहा परन्तु केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय महत्व वाले इन मुद्दों का जनसमर्थन से शांतिपूर्ण तरीक़े से हल निकाल कर विपक्षी दलों की कमर तोड़ने का काम किया है। केन्द्र सरकार ने अपने वायदे, सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास को पूरा करके लोकतंत्र को मज़बूत किया है। आज देश की जनता मोदी सरकार के द्वारा लिए गए इन ऐतिहासिक निर्णयों की सराहना कर रही है, राम मन्दिर का शिलान्यास समारोह इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसके लिए श्री सिंह ने प्रधानमंत्री व केन्द्रीय गृह मंत्री, विधि मन्त्री व अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री को विशेष रूप से बधाई दी है ।