◼यह वक्त बड़ा ही नाजुक है, जज्बा अपना अब सब को दिखाना है, घर की चारदीवारी से करना है प्यार , वाज सबको बेवजह घूमने से आना है, आएंगे मौके जिंदगी में मस्ती के बहुत, अभी तन्हाई में खुद को तपाना है, कायम रखनी है "दोस्त शान हिंदुस्तान की" हम सब ने मिलकर कोरोना को हराना है
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद:-
यदि 2020 कोरोना काल के लिए याद रखा जाएगा, जिससे साल भर के सारे त्यौहार फीके पड़ गए, बाजार वीरान पड़े हैं, पर 2020 मैं जो प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नागरिकों को राम मंदिर का तोहफा दिया है, वह भी स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा,
अजय गुप्ता ने बताया कोरोना महामारी के चलते हुए देश में सारे त्योहार फीके पड़ गए हैं, बाजारों में रौनक गायब है, व्यापारी त्रस्त है, पर हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने जो राम मंदिर का तोहफा देश के नागरिकों को दिया है, नागरिक कोरोना काल को भूल गए हैं, सभी नागरिकों से अनुरोध है, यह वक्त बहुत ही नाजुक है, अपना जज्बा अब सबको दिखाना है, और कोराना पे अंकुश लगाने के लिए सबको सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर चलना है, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और दो गज की दूरी ही कोरोना से मुक्ति दिला सकती हैं, जिंदगी रही तो बहुत मौके आएंगे मस्ती के अभी तनहाई में खुद को तपाना है, और हिंदुस्तान की शान रखते हुए देश को कोरोना मुक्त बनाना है, यह जभी संभव हो पाएगा जब प्रत्येक नागरिक अपनी आत्मनिर्भरता और निष्ठा दिखाते हुए, सावधानी का पालन करेगा, बेवजह भीड़ भाड़ वाली जगह से जाने से बचें, और सोशल डिस्टेंसिंग और दो गज की दूरी का पालन करें, ऐसे समय में सरकार की मदद करें, और अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करें,
जय हिंद----
अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल