रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


मथुरा :-
     दुबई से कालीकट आ रहे एयर इंडिया के विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना देश भर के लिए दुखद है। दुबई से 190 लोगों के साथ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार 17 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मुख्य पायलट कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं। 

बता दें कि पायलट अखिलेश मथुरा गोविंद नगर के तुलसीराम शर्मा के बेटे थे। उन्होंने 2017 में एयर इंडिया को ज्वाइन किया था। बता दें कि वन्दे मातरम मिशन में पहली फ्लाइट भी अखिलेश ही लेकर गए थे। उनके परिवार में 4 भाई बहन हैं जिनमें सबसे बड़े अखिलेश थे। उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं।

वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आधी रात को जारी बयान में कहा कि “दुर्भाग्य से पायलटों की मौत हो गई है और दुख की इस घड़ी में हम उनके परिजनों के संपर्क में हैं।
Previous Post Next Post