मुझको मेरा देश पसंद है, इसका हर संदेश पसंद है, इसकी मिट्टी में मुझको, आती सोंधी सी सुगंध है, पंद्रह अगस्त देश की शान है, ये मेरे देश का अभिमान है, गर्व होता है इस दिन पर, मुझे यही मेरी आन है,जय हिंद

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी



गाजियाबाद :-
       14 अगस्त का दिन गाजियाबाद वासियों के लिए बहुत ही दुख का दिन रहा, शहर के प्रत्येक नागरिक के दिल में बसने वाले, हर वक्त उनका का मुस्कुराता हुआ चेहरा, शहर की सुलामल रामलीला कमेटी से लेकर, सभासद से नगर पालिका अध्यक्ष, एमएलए से लेकर, लोकसभा तक पहुंचने वाले हमारे भूतपूर्व सांसद, सुरेंद्र कुमार गोयल, शहर वासियों के दुख सुख में हमेशा खड़े रहने वाले, हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा, और हर किसी को अपने द्वार पर खाली हाथ ना भेजने वाले, हमारे बीच नहीं रहे, वैश्य समाज की गाजियाबाद में बहुत बड़ी क्षति हुई है, इसको पुरा कर पाना असंभव है

अजय गुप्ता ने बताया करीब 10 दिन पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, दो दिन यशोदा अस्पताल में रहने के बाद, उनको सर गंगा राम हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया, वहां आठ दिन जिंदगी और मौत के बीच में जंग लड़ते हुए, मौत से हार गए, उनका जाने का अफसोस शहर के प्रत्येक नागरिक को है, शहर के प्रत्येक नागरिक उनको शत शत नमन करता है, और उनके परिवार के साथ है, हम सभी प्रभु से प्रार्थना करते हैं, कि उनको अपने चरणों में स्थान दे, कोरोना वायरस ऐसा वायरस है, जिसका कीटाणु एक दूसरे से होते संपर्क होते होते हजारों में पहुंच जाता है, कृपया सावधानी बरतिए, सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और दो गज की दूरी का फासला रखते हुए, कोरोना वायरस से जंग जीतनी है, हमें प्रशासन का साथ देते हुए, और अपनी आत्मनिर्भरता का परिचय देते हुए, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है, ताकि कोरोना वायरस किसी को अपनी जकड़ में ना लें, आज 15 अगस्त है आजादी का दिन है, पर शहर वासियों का मन उदास है,, आप से हाथ जोड़कर निवेदन आजादी का दिन अपने घरों में अपने परिवार वालों के बीच में रहकर ही मनाएं, जिससे कोरोना वायरस किसी और को अपने जकड़ में ना ले सके, सावधानी बरतिए, अभी कुछ दिन और घर में रहकर इस मुश्किल घड़ी में धैर्य बनाएं

जय हिंद---

 अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post