रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       मंगलवार को घोषित हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के परीक्षा परिणाम में गुलमोहर निवासी आयुष विक्रम सिंह का चयन हुआ है। आयुष ने 341 वीं रैंक हासिल की है। गुलमोहर के फ्लैट नम्बर c4 206 में रहने वाले आयुष के चयनित होने की खबर मिलने के बाद से ही पूरे एन्क्लेव में खुशी का माहौल है। 
   
बता दें कि आयुष ने गाजियाबाद के संजय नगर स्थित डीडीपीएस स्कूल से सन 2007 में हाई स्कूल व सन 2009 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद आयुष ने सन 2014 में मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज इलाहाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। लोक सेवा में जाने के उद्देश्य को लेकर आयुष ने आगे भी मेहनत करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। आयुष के पिता ए बी सिंह बागपत में बतौर एडीजे तैनात हैं। पुत्र की सफलता पर पिता ने भी खुशी जाहिर की है। वहीं आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने आयुष की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आयुष ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने माता पिता के साथ ही पूरे एन्क्लेव का नाम भी रोशन किया है। आयुष फिलहाल लखनऊ में हैं। वापस आने पर एन्क्लेव में आयुष का स्वागत किया जाएगा।
Previous Post Next Post