◼किसका है यह पाप अधम, जीवन जो हुआ अशुभकारी है, चारों ओर महामारी है, देखो सब पैगंबर चुप हैं, और वायरस घूम रहा है, फैला रहा है महासंक्रमण, जिस- जिसको यह चूम रहा, अभी पराजित नहीं समर में, युद्ध अभी इससे जारी है, चारों और महामारी है, गलियां सुनी सड़के सुनी, सहमे हुए हैं, अपने ही घर में, कैसी यह लाचारी है, अस्त्र शस्त्र के बिना निरंतर, जारी अब यह विश्व युद्ध है, कर लो जो बचाव संभव है, चारों और महामारी है


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी



गाजियाबाद :-
         आज देश जिस प्रकार कोरोना महामारी से जूझ रहा है, हिंदू मुस्लिम सभी भाइयों के त्यौहार पर कोरोना भारी पड़ रहा है, पर आज मुस्लिम भाइयों का त्यौहार, ईद-उल-जुहा बहुत ही शांति पूर्वक सौंदर्य पूर्ण तरीके से मनाया गया, जो एक शांति का संदेश है, कुछ जगह केक का बकरा बना कर उसको काट कर मुस्लिम भाइयों ने भाईचारे का संदेश दिया, जो देश के लिए बहुत ही सम्मानजनक बात है, हम ऐसे मुस्लिम भाइयों का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं

अजय गुप्ता ने बताया कि हमें आपस में मन में वेर ना रखकर, सब त्यौहार मिलजुल कर मनाने चाहिए, कोरोना बीमारी के चलते हुए सभी मुस्लिम भाइयों ने घरों में ईद की नवाज अदा की, जिस तरह से कोरोना अपना तांडव दिखा रहा है, पर कि देश के नागरिकों पर, उनकी आत्मा निर्भरता, और संयमता एवं हौसले के सामने वह ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगा, ऐसी हमें पूरी आशा है, बस हमें और आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, जिससे इस देश के नागरिक पहले की तरह खुशी के माहौल में अपने त्यौहार मिलजुल कर मनाएं, देश का हर नागरिक सभी मुस्लिम भाइयों को शुभकामनाएं देते हुए, उनके मंगल जीवन की कामना करते हैं, पर हमें कोरोना को देखते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, एवं दो गज की दूरी का पालन करना है, जिससे यह कोरोना किसी और व्यक्ति को अपना निशाना ना बनाएं, प्रशासन का साथ दें, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए देश का सहयोग करें, 

जय हिंद--- 


अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post