रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         गांधीनगर स्थित राघव ट्रेडिंग कंपनी का जेंट्स एवं लेडीज वियर गारमेंट्स के शोरूम का उद्घाटन संजीव शर्मा पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सौरभ जायसवाल द्वारा किया गया
शोरूम के संचालक अमित गुप्ता ने बताया कि शोरूम में सभी प्रकार के जेंट्स वियर एवं लेडीस वियर उपलब्ध है सभी प्रकार के जेंट्स में शर्ट टी शर्ट लोअर जींस ट्राउजर आदि सभी वैरायटी आ उपलब्ध है साथी लेडीज वेयर में गारमेंट्स एवं बेडशीट कंबल क्रोकरी एवं कॉस्मेटिक का सभी सामान भी उपलब्ध है 

इस अवसर पर सुशील गुप्ता मनीष कटियाल सचिन गोयल शरद जैन अंकित निरवाल एवं सभी श्याम परिवार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
Previous Post Next Post