रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         अंबेडकर रोड पर कोटिल शोरूम का उद्घाटन सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी प्रदेश अध्यक्ष आतंकवाद विरोधी मोर्चा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गाजियाबाद जिला बार एसोसिएशन ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष के नौजवानों को नौकरी की अपेक्षा करने की वजह खुद इस योग्य होना चाहिए कि वह औरों को रोजगार दे सके 
गाजियाबाद में कोटिल शोरूम का निर्माण करके करन चोपड़ा एग्जिट डायरेक्टर द्वारा कई लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान किया है इस मौके पर हरप्रीत सिंह जग्गी ने करण चोपड़ा को उज्जवल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया

इस मौके पर रमते राम रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राकेश स्वामी, राजेंद्र शर्मा, ए के सक्सेना, विनय जैन ,मुकेश शर्मा, मुकेश एडवोकेट, के दयाल सिंह ,c a समर प्रीत सिंह ,अनिल बंसल (कोटिल के चेयरमैन ), सुखविंदर, हरजीत सिह आदि मौके पर मौजूद रहे।
Previous Post Next Post