◼छाती छप्पन इंच की, दीया देश ने तान, सिर धुन-- धुन कर पीटता छाती पाकिस्तान, नींद ना आती रात भर, गड़बड़ हुआ मिजाज, सपने में भी पाकिस्तान को दिखने लगे मिराज, संकट में दिखने लगा ज्यो ही पाकिस्तान, त्यों ही चालू हो गया शांति-- स्नेह अभियान, शांति-- अहिंसा की अभी बंद करो दुकान, अस्वीकार्य इस तरह वीरों का अपमान
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
शहर के लोकप्रिय विधायक अतुल गर्ग, गरीबों के हमदर्द, जो पिछले चार महीनों से एक कोरोना योद्धा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश सरकार के दायित्व को निभाते हुए, खुद आज कोरोना वायरस की चपेट में आ गए, जो एक बहुत ही दुख का विषय है, पर शहर का हर नागरिक उनके प्रति आस्था रखते हुए, प्रभु से दुआ कर रहा है वह अति शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर वापस आए, और लोगों की पहले की तरह सेवा करते रहें,
समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया की स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद भी उन्होंने अपना बयान जारी करा, कि कोई भी किसी को अगर परेशानी है, तो वह मेरे प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेदी वाले से संपर्क कर ले, इससे पता चलता है वह अपने शहर वासियों से कितना प्यार व लगाव करते हैं, हम उनकी इस आस्था को देखते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं, कोरोना ऐसा वायरस है, ना जाने, जाने-- अनजाने आपको कब अपनी चपेट में ले ले, इसलिए सभी भाइयों से गणमान्य नागरिकों से निवेदन है, कि हमने अभी अपना एक पूर्व लोकप्रिय सांसद जन-जन की आवाज सुनने वाला धनी व्यक्तित्व सुरेंद्र गोयल को खो दिया, इसलिए अभी आप बेवजह घर से ना निकल कर, जरूरी काम से जाना हो, तो पूरी सावधानी पूर्वक जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और दो गज की दूरी का आपस में फैसला रखते हुए अपना कार्य करें, और अपना और अपने परिवार का बचाव करना ही हमारा पहला कर्तव्य है, अभी हमें कुछ दिन और कोरोना वायरस से बचकर अपनी जिंदगी बसर करनी है, शासन के कहे अनुसार उनकी गाइड लाइन पर चलें, और प्रशासन का साथ दें, जिससे यह वायरस किसी और के घर का चिराग ना बुझा सके, अब तक जो उसने नुकसान नागरिकों का किया है, उसकी भरपाई करना बहुत ही मुश्किल है कृपया सावधानी बरतिए, और सरकार का साथ देते हुए कोरोना वायरस पर लगाम लगाने की हमें अति आवश्यकता है
जय हिंद---
अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल