रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने दिए कड़े फरमान, चौकी /थाना इंचार्ज के लिए निर्देश यदि किसी चौकी पर ताला लगा दिखा तो चौकी इंचार्ज के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी साथ ही किसी भी चौकी पर किसी को अनावश्यक डिटेन न किया जाए।

एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गये हैं कि चौकियों पर ताले नहीं लगने चाहिए । किसी भी चौकी के संचालन हेतु कम से कम 6 सिपाही पर्याप्त होते हैं,  अतः संबंधित थानाध्यक्ष क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक यह समीक्षा कर ले कि कुछ चौकियों पर जरूरत से अधिक सिपाही ना तैनात किए जाएं  यदि ऐसा हो तो उन्हें दूसरी चौकी पर नियुक्त कर दें 

किसी भी चौकी पर 6 से कम और 12 से अधिक सिपाही न तैनात किए जाएं। 
1 सितंबर को चौकियों पर तैनाती की समीक्षा की जाएगी

चौकियाँ भी थाने की तरह 24x7 खुली रहेंगी

एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने संबंधित पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारीयों को शीघ्र ही सभी चौकियों के विस्तृत निरीक्षण भी करने को आदेशित किया है।
Previous Post Next Post