रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत
  

नई दिल्ली :-
       प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि वह एक शानदार क्रिकेटर और मेहनती राजनेता थे। चौहान का रविवार शाम करीब पांच बजे हरियाणा के गुरूग्राम स्थित मेंदाता अस्पताल में निधन हो गया।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘चेतन चौहान ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। भाजपा को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने में उनका प्रभावी योगदान रहा है। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना।''       
Previous Post Next Post