रिपोर्ट :- विशाल रावत


गाजियाबाद :-
        आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया की उत्तर प्रदेश के आगामी पंचायती चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है पार्टी पूरी तैयारी के साथ पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है इसको लेकर पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा रही है 

उन्होंने बताया कि पार्टी में यूपी की 345 विधानसभाओं में विधान सभा में 25 सदस्यों की कमेटी अब तक सभी जिला इकाइयों में बना ली है फिलहाल 58 विधानसभा कमेटी अभी तक नहीं बनी है जिसे जल्द ही पूरी कर ली जाएगी पार्टी द्वारा ऑक्सीमीटर अभियान को लेकर गांव गांव स्वास्थ्य को लेकर जनता को जागरूक किया गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनका वादा याद दिलाते हुए यूपी में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव भी सीधे जनता द्वारा हो जिसका वादा सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले किया था अब उत्तर प्रदेश में जातिवाद का तिलिस्म रचने वाली पॉलिटिक्स पार्टियों का भविष्य प्रदेश में जनता द्वारा आगामी चुनाव में तोड़े जाने की बात कही 

तरुणिमा ने कहा कि यूपी में व्यवस्था परिवर्तन को लेकर पार्टी ना सिर्फ अपना लक्ष्य फलक पर सेट किए हुए हैं बल्कि उसे हासिल करने में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका की गंभीरता को समझते हुए संगठन निर्माण भी कर रही हैं अच्छी विचारधारा के लोगों और वह लोग जो पंचायत व्यवस्था के अंदर चुनाव लड़ चुके हैं उनसे पार्टी के साथ जुड़ने की अपील की है उन्होंने बताया कि 50000 लोगों से प्रतिदिन मिलकर ऑक्सीमीटर लेवल की जांच हो रही है हमारे कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों के पास जा जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं उत्तर प्रदेश के अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुकी हैं जनता त्रस्त दिखाई दे रही है
Previous Post Next Post