कितने खौफनाक मंजर हैं यहां तबाही के, घुटने टूटे सुपर शक्ति की तानाशाही के, फंसी है दुनिया कैसे अपने ही पासो में, एक वायरस टहल रहा है, आदमी की सांसो में, अबरोधक लग गए हैं पांव की आवाजाही में, कितने खौफनाक मंजर है यहां तबाही के, कदमों को रोक लो अपने ही घरों में, रुक जाएंगे यह मंजर तवाही के


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        आखिर कोर्ट भी अपना फैसला सुनाने से पहले कुछ समय देती है, अपनी सफाई कहने में, पर उद्धव सरकार ने सारी मर्यादाओं को तोड़ कर, कंगना के ऑफिस में उसके ना होते हुए जो तोड़फोड़ की, वह एक बहुत ही शर्मनाक बात है, 

अजय गुप्ता ने बताया की महाराष्ट्र सरकार बौखला गई है, सारे नियम कानून ताक पर रखकर, अपनी मनमानी करने पर अमादा है, क्या महाराष्ट्र में एक यही गैरकानूनी ऑफिस था, इसका जवाब देश की जनता मांग रही है, कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की, दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या से भी चिंताजनक स्थिति बनी हुई है, देश के हर नागरिक को का फर्ज है, कि वह केंद्र सरकार और प्रशासन का साथ दें, और कोरोना वायरस पर लगाम लगाने की कोशिश करें, कितने खौफनाक मंजर हो गए यहां तबाही के, फंसी हुई है दुनिया इस समय अपने ही पासो में, एक वायरस बेफिक्र होकर टहल है आदमी की सांसो में, हमें अब भी संभल जाना चाहिए, और सावधानी बरतते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और आपस में दो गज का फैसला रखते हुए, इस कोरोना की तबाही को रोकना है, रोक लो कदमों को अपने घरों में, रुक जाएंगे यह मंजर भी तबाही के, अपना बचाव और अपने परिवार का बचाव हमें खुद करना है, लॉकडाउन पूरी तरह खुल गया है, दिनचर्या पहले की भांति अपनी पटरी पर आ गई है, पर हमें अभी कोरोना को नजरअंदाज नहीं करना है, सावधान बरतिए, 

जय हिंद---

 अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post