पानी के बुलबुले सी एक लड़की थी, होठों पर मुस्कान लिए घर से निकली थी, की पड़ गई नजर शैतानों की, और डूब गई नाव इंसानियत की, ओढ़ ली काली चादर आसमान ने, चीखती रही मासूम सी जान बन गई, शिकार वो शैतानों की हवस की

◼आखिर 28 साल लगे, बाबरी विध्वंस मैं फसे, 32 लोगों को कोर्ट ने बरी किया, सत्य की जीत हुई बीजेपी प्रवक्ता


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       आखिर देश में कब तक हवस के दरिंदे, मासूम कलियों पर अपना जुर्म उठाते रहेंगे, आज हाथरस में जो एक बच्ची के साथ हुआ उसका पूरा देश भर्त्सना करता है, ऐसे लोगों को ना कोर्ट, ना कचहरी, सरेआम चौराहे पर फांसी दी जाए, यह राय है हर देश के नागरिक की, जिससे दरिंदों में इतना खौफ हो जाए, कि वह आगे कोई वारदात करने की सोच भी ना सके, पानी के बुलबुले सी होती है एक बच्ची, होठों पर जब अपनी मुस्कान लिए, घर से निकलती है, तो उसे यह नहीं पता, कि उस पर किस शैतान की नजर पड़ गई है, और डूब जाती है नाव इंसानियत की

अजय गुप्ता ने बताया 28 साल लगे, बाबरी  विध्वंस मैं फसे, 32 लोगों को कोर्ट ने आज बरी किया, सत्य की जीत हुई, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में खुशी की लहर, कोरोना वायरस अब लोगों की नजरों में, साधारण सा नजरंदाज करने लायक बन गया है, पर हमें अभी इसको नजरअंदाज ना करते हुए, अपना पूरा ध्यान कोविड-19 पर भी लगाना है, ताकि इसका प्रकोप शहर में, गांव में, रोका जा सके, हर नागरिक का फर्ज बनता है, कि प्रशासन का साथ देते हुए, हमें कोविड-19 पर विजय प्राप्त करनी है, अपना धर्म निभाए, और सावधानी बरतते हुए, अपना रोजमर्रा का काम करना है, भूल से भी इसका कीटाणु आपके परिवार के पास ना पहुंचे, इसका उपाय, सिर्फ आप और हम लोगों के पास ही है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और आपस में 2 गज का फासला इस पर अमल करना है, और कोरोना वायरस से अपने परिवार को बचाना है, आज शहर में कई ऐसे परिवार हैं, जिनका पूरा परिवार कोरोना से पीड़ित हो गया है, हमें ऐसे लोगों की मदद भी करनी है, और अपनी सुरक्षा भी, सावधानी रखिए, सुरक्षित रहिए, 

जय हिंद-- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post