मिल गई है छूट, लेकिन नियम अब भी जरूरी है, कोरोना से बचने के लिए दूरी, अब भी जरूरी है, धैर्य और संयम रखना होगा, तभी जीत पाएंगे यह लड़ाई, संयम रखकर और आत्मविश्वास के साथ,अपने आस-पास रखे सफाई◼


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         आज देश कोरोना वायरस, चीन और पाकिस्तान से जंग लड़ रहा है, और कुछ सरकारें देश का साथ देने की बजाय, देश के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों, जो अपनी जान पर खेलकर देश के नागरिकों, को सही तस्वीर दिखाती है, उनको गिरफ्तार करके अजारिक्ता भरा माहौल पैदा करके, देश के साथ अपना कर्तव्य पूरा नहीं कर रही, जब पूरा देश कोरोना वायरस, और चीन एवं पाकिस्तान से जंग लड़ रहा है, ऐसे में यह स्थिति देश के लिए सम्मानजनक नहीं है, 

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया की पहला फर्ज हमारा देश के ऊपर आई विपदा से लड़ने का है, ना कि आपस में वाद-विवाद करने का, जो आज महाराष्ट्र में हो रहा है, वह एक बहुत ही कष्टदायक स्थिति है, 

जहां कोरोना पीड़ित नागरिकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, यह देश के लिए एक बहुत ही चिंताजनक बात है, हजारों की गिनती अब लाखों में पहुंच गई है, आज हम सब की लापरवाही से 45 लाख से ऊपर, कोरोना पीड़ित नागरिकों की संख्या हो गई है, हमें इस पर मिलकर अंकुश लगाने की कोशिश करनी चाहिए, केंद्र सरकार, और प्रदेश सरकार, एवं प्रशासन का साथ देते हुए सबसे पहले हमें कोरोना से जंग जितनी है, एलएसी और एलओसी पर भी तनाव बरकरार है, पर उसके लिए हमारे देश के जवान और सरकार मुस्तैद हैं, जिससे अब चीन बौखला कर रह गया है, अपनी ही चाल में फंस कर, वह अपनी कमजोर मानसिकता का परिचय दे रहा है, 

हमें अपने देश के अंदर, शहर के अंदर, कोविड-19 को खत्म करने के लिए, प्रशासन के साथ चलकर, अपना सहयोग करना है, अगर हमें छूट मिल गई है, इसका मतलब हमें कोरोना को नजरअंदाज करना नहीं है, अभी भी पूरे नियम हमें निभाने हैं, और आपस में दूरी बनाकर, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क लगाकर अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखकर, अपने और अपने परिवार का बचाव करना, हमारे लिए अभी बहुत जरूरी है, अगर हम लोग धैर्य एवं संयम रखेंगे, तभी हम कोरोना को जड़ से खत्म कर पाएंगे, सावधानी रखिए, और प्रशासन का साथ देकर अपना धर्म निभाएं, 

जय हिंद---

 अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post