◼ये करुण, कुंदन, ये कहर कोरोना का, किसने फैलाया ऐसा जहर कोरोना का, कैद में बीत रहे दिन, पल-- पल, लगे प्रलय सा, कब तक चलेगा, ये मौत का सफर कोरोना का, नहीं पूछ रहा हाले दिल गैरों का, हर तरफ गलियों में भी है, खौफनाक मंजर कोरोना का, मुंह पर पट्टियां, किसी से दूर है रोटियां, सुनसान सड़कों पर  कोरोना का, शुगबुगाता स्वर कोरोना का, चांद फतह करने वालों पर, कैसा असर कोरोना का, हिम्मत से काम लेने वालों से, जल्दी ही खत्म होगा कहर कोरोना का


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       सरहद पर ड्रैगन की आखरी गलती, वह हिंदुस्तान को उत्ससाने की कोशिश कर रहा है, पर उसे यह नहीं पता, डरायेगा हिंदुस्तान को तो देश के जवान, चीन को देंगे चीर, आखिर रिया बच नहीं पाई ड्रग लेती थी, और देती भी, थी, पता नहीं क्या-क्या किया, 

अजय गुप्ता ने बताया की चीन बॉर्डर पर अपनी जिंदगी की आखरी गलती कर रहा है, उसको यह नहीं पता हिंदुस्तान के हौसले कितने बुलंद हैं, वह अब की बार उसको चीर कर रख देंगे, कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन अपना रूप दिखाता जा रहा है, आज शहर में भी 200 से ऊपर मामले सामने आए हैं, 

प्रदेश सरकार लॉकडाउन पूरी तरह से हटा चुकी है, पर नागरिकों को बिल्कुल भी लापरवाह नहीं होना चाहिए, कोरोना के प्रति बल्कि हमें अब और संभल कर रहना पड़ेगा, जिससे कोरोना हमारे परिवार पर और हम पर हमला ना कर सके, इसलिए अपना बचाव करिए, और सुरक्षित रहिए, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज की दूरी का फैसला अभी भी है, हमारे लिए बहुत जरूरी रखना, हमें कोरोना को खत्म करना है, इसलिए सावधानी बरतिए, 


जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post