◼घर पर रहना मत समझो पाबंदी, कुछ ऐसे भी है हालात, कुछ उन लोगों का भी सोचो, जिन्होंने तुम्हारे लिए छोड़ दिया, अपने परिवार का साथ, डॉक्टर, पुलिस, एवं सफाई कर्मचारी दिन-रात सेवा में है तत्पर, मन में परिवार की यादें हैं, पर या नहीं सकते घर पर, मां- बाप- भाई' बहन बीवी-- बच्चों सब को भुला दिया कोरोना तूने दुनिया के तीनों भगवान से हमें मिला दिया


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       जैसे-जैसे सरकार ने कोरोना महामारी के ऊपर से अपनी सकती हटाई है, वैसे ही लोग इसके प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं, जिससे कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, 

अजय गुप्ता ने बताया कोरोना आज देश में , शहर में, गांव में लगातार अपना प्रकोप दिखा रहा है, और बेखबर नागरिक इस के चुंगल में आते जा रहे हैं, आज हमारे शहर के एक कोरोना योद्धा, जो पिछले 21 मार्च से लगातार नागरिकों की सेवा कर रहे थे, प्रवासियों को जी तोड़ मेहनत से उनके घर तक पहुंचाने में दिन रात एक कर के अपना कर्तव्य निभाया, आज उन्हीं शख्स को कोरोना ने अपने चुंगल में फांस लिया, दिन प्रतिदिन मंत्री-' गण प्रशासन, के लोग, जो लगातार नागरिकों की सेवा करते आ रहे हैं, उनको भी कोरोना अब नहीं बकस रहा, आज डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी दिन रात सेवा में लगे रहे हैं, अपने परिवार को छोड़कर दिन रात नागरिकों की सेवा कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि हमें इसी लोक में तीनों भगवान एक साथ मिल गए हैं, हमें इनका सम्मान करना चाहिए, और इनका साथ देते हुए कोरोना वायरस पर लगाम लगाने की बहुत बड़ी आवश्यकता है, नागरिकों से अनुरोध है, जान है तो जहान है, कृपया सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज की आपस में दूरी का आपस में फासला रखते हुए, अपने और अपने परिवार को महामारी से बचाएं, सभी शहर के नागरिक भगवान से प्रार्थना करते हैं, हमारे यह कोरोना योद्धा जल्दी ही कोरोना पर विजय प्राप्त करके, अपने घर सकुशल आएं, कृपया सावधानी बरतिए, अपना और अपने परिवार का बचाव करिए, जो देश हित के लिए बहुत जरूरी है, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post