भारत से डरे चीन ने बजाया सायरन, एलईसी पर तैयारी से घबराया चीन, तानाशाह चीन चारों तरफ से घिर कर, बुरी तरह बौखलाया, राज्यसभा में विपक्षियों द्वारा की गई घटना शर्मनाक, उपसभापति का माइक तोड़ा, और रूल फाइल फाड़ी

 
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        देश के नागरिकों एवं आम जनता ने सभी न्यूज़ चैनल वालों से हाथ जोड़ कर अपील की है, अब कंगना वो छोड़ कोरोना, एवं देश पर दे ध्यान, क्योंकि आज देश कोविड-19 एवं चीन से लड़ रहा है, सभी देशवासियों का फर्ज बनता है, पहले देश पर दे ध्यान, चीन इतनी तरह बौखला गया है, उसकी मानसिकता को देखकर लगता है, वह पूरे विश्व पर राज करना चाहता है, और वह अपने ही चक्रव्यू में इस तरह फस गया है, कि रूस, अमेरिका, और ताइवान जैसे देश, उसके विरूद्ध हर जंग लड़ने के लिए तैयार हैं, 

अजय गुप्ता ने बताया कि चीन की तानाशाही का अंदाजा, इस बात से भी लगाया जा सकता है, की उसने अपने देश में कोरोना से ग्रसित नागरिकों को ही मार दिया, और हमारे शांति प्रिय देश ने कोरोना पीड़ितों का ध्यान रखते हुए, उनको हर तरह की सुविधा प्रदान की, आज राज्यसभा मैं विपक्षियों द्वारा की गई घटना बहुत ही शर्मनाक है, कि उन्होंने उपसभापति का माइक तोड़ा, और रूल फाइल भी फाड़ी, जो देश के संविधान के लिए, एक शर्मनाक बात है, देश हमारा है, सबका है, इसका सम्मान हर तरह से करना चाहिए, 

केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकारें और प्रशासन, कोविड-19 से बुरी तरह जूझ रहा है, और अपने पूरे प्रयास कर रहा है, कि कोविड-19 को देश से खत्म करा जा सके, इसमें सभी देशवासियों का फर्ज बनता है, वह कोरोना की जंग को जीतने के लिए प्रशासन का साथ दें, आज 55 लाख से ऊपर कुरौना पीड़ितों की संख्या हो गई है, जो देश के लिए एक संतोषजनक स्थिति नहीं है, हम लोगों का सहास और आत्मनिर्भरता ही, हमको कोविड-19 से छुटकारा दिलाएगी, बस हमें प्रशासन का साथ देते हुए, उनकी दी हुई गाइड लाइन पर चलकर, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और आपस में दो गज का फासला रखते हुए, हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, और नियमों का पालन करते हुए अपनी दिनचर्या को परिपूर्ण करें, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करें, जो देश हित के लिए बहुत जरूरी है, सावधानी बरतिए, और सुरक्षित रहिए, 

जय हिंद-- 


अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post