"चीन" ने अपनी बौखलाहट हर वार में दिखलाई है, प्यार की भाषा को छोड़कर ताकत दिखाने की घड़ी आई है, इतने सालों में जो समझ सका ना, उसे समझाओ उसकी बोली में, प्रेम भले भारत में परिपूर्ण हैं, पर चूक भी ना होगी गोली में, माना सियासत में शामिल है, आजकल दोस्त कहकर खंजर चलाना, पर भारत कभी पहल नहीं करता, जानता है सारा जमाना


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        आज देश के सामने चीन नामक बीमारी से बड़ी मुश्किलें खड़ी हैं, एलएसी तो सिर्फ बहाना है, पर उसका निशाना एलओसी पर खुराफात करने का है, चीन और पाकिस्तान एवं नेपाल मिलकर भारत को उकसा रहे हैं, पर देश का हर फौजी तैयार है, उनको जवाब देने के लिए, एलएसी पर आज हाई लेवल की मीटिंग हो रही है, और यह आखरी मौका है, जिनपिंग को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,

अजय गुप्ता ने बताया चीन की बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है, वे सारी मर्यादाओं को तोड़ कर, नेपाल और पाकिस्तान के साथ मिलकर, उन्हें आर्थिक मदद का लालच देकर, भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, पर हर भारतीय, और हर सैनिक, और हमारे प्रधानमंत्री का हौसला इतना बुलंद है, कि वह तीनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार हैं, भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, और बनकर रहेगा, तिरंगा हमेशा ऊपर रहा है, और ऊपर ही रहेगा, यह कहना है देश के जवानों का, और नागरिकों का, पर देश के नागरिकों को, अभी सरकार के साथ मिलकर कोरोना नाम की बीमारी से भी जंग लड़नी हैं, प्रेम-- भाव देश-- भक्ति, यहां के नागरिकों में कूट-कूट कर भरी हुई है, पर हमें सरकार द्वारा, कोरोना के प्रति अगर छूट मिली है, तो हमें कोरोना को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना है, क्योंकि दिन प्रतिदिन पीड़ित लोगों की संख्या का बढ़ना, और अस्पतालों का फूल होना संकेत देता है, यह बीमारी कितनी भयावह है, हमें इससे प्रशासन के साथ मिलकर लड़ना है, और उनकी दी हुई गाइड लाइन पर चलकर, हमें कोरोना को मात देकर, उस पर विजय पानी है, बस सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज की दूरी हमें आपस में रखते हुए, कोरोना की जंग को जीतना है, बाजार जाते वक्त हमें यह सोच कर जाना है, कि हम अपने परिवार के लिए कोरोना का कीटाणु बिल्कुल भी ना लेकर आए, बस सावधानी बरतिए, और देश को कोरोना से मुक्ति दिलवाना ही, हमारा प्रथम कर्तव्य है, देश के लिए और अपने परिवार के लिए, प्रशासन का साथ देते हुए, कोरोना पर आए संकल्प लें, हमें इसे आगे बढ़ने से रोकना है, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post