रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        कोरोना को हराने के लिए शिक्षक दिवस पर किया गया आनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम। आयोजन योग शिक्षिका एवं रेकी मास्टर हीलर अर्चना शर्मा के 'प्रतिबिंब (इनर रिफलैक्शन)'  द्वारा किया गया। देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस पर आयोजित इस समारोह में बच्चों ने नृत्य प्रतियोगिता और अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का मंच संचालन भी बच्चों ने ही किया। आयोजन के जजों ने उन्हें भी नम्बर दिये।  संचालन कर रहे गर्व विकास (गाजियाबाद) को प्रथम,अनुषा शांडिल्य(जयपुर) को द्वितीय व मेघा कौशिक (गाजियाबाद) को तृतीय स्थान मिला। लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 28 बच्चों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम का प्रारम्भ गणेश वन्दना और सरस्वती वन्दना से किया गया। आॅनलाइन इस कार्यक्रम में बच्चों और बडों को मिलाकर लगभग 60 दर्शकों ने इसका आनंद लिया।हरेक प्रस्तुति पर बच्चों का उत्साह वर्धन तालियां बजाकर किया गया।

कार्यक्रम की संयोजक व प्रतिबिंब की संस्थापक अर्चना शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा संचालित नित्य योग व ध्यान कक्षा व शनिवार व रविवार की बच्चों की बाल संस्कार व योग कक्षा का यह संयुक्त कार्यक्रम था। कार्यक्रम को तीन ग्रुप में विभाजित किया गया था। ग्रुप- अ में 4 से 8 वर्ष के बच्चे थे। जिसमें डांस में देवांगी अग्रवाल और ध्रुव श्रीवास्तव प्रथम, अभिग्या दत्त और आराध्या गौड़ द्वितीय रहे। भाषण में अर्नव गर्ग  प्रथम और मेधांश मित्तल ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप- ब में 9 से 13 वर्ष के बच्चे  थे । जिसमें भाषण में नीतान्या अरोड़ा ने प्रथम व समृद्धि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

डांस में आस्था शर्मा प्रथम, मान्या सेवहने द्वितीय तथा अन्वेशा शांडिल्य, दृष्टि,मिहिका अग्रवाल और कार्तिक शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मान्या गुप्ता ,माही गौड़ और कशिश शर्मा चतुर्थ रहीं। मानसा चौधरी ,समृद्धि चौहान, राखी और आन्या शर्मा पंचम स्थान पर रहे।
ग्रुप- स में 14 से 16 वर्ष तक के बच्चे थे। जिसमें शिवानी प्रथम,गीता और पायल द्वितीय, दामिनी तृतीय स्थान पर रही।
 
इस कार्यक्रम में उपस्थित  तीनों जजों में  विजेश गर्ग (गुड़गांव के व्यवसाई ) ,सीमा शर्मा (  विजय नगर स्थित बच्चों के स्कूल की प्रिंसिपल) व रेखा गर्ग (योग शिक्षिका -  एम बी गर्ल्स चन्द्र पुरी शाखा गाजियाबाद) थे ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनों में अशोक मित्तल(संगठन मंत्री-अखिल भारतीय योग संस्थान, गाजियाबाद) ,नर्वदा गर्ग( योग शिक्षिका-एम.बी.गर्ल्स स्कूल शाखा) व नित्य आनलाइन योग कक्षा  के सदस्य-कंचन शर्मा, सुधा गर्ग, सरिता वर्मा, सुषमा मित्तल, अनिता शर्मा, रोशनलाल शर्मा, रूचि गौड़, विजय लक्ष्मी, विकास गोयल ,संजय अरोड़ा, अदिति अरोड़ा, श्रुति शर्मा, सोनिया गोयल ,आंकाक्षा शान्डिल्य, अलका गर्ग ,अर्पित अग्रवाल, दीपा गर्ग ,विभोर गौड़, पूनम गर्ग, प्रिया गर्ग ,प्रमोद शर्मा, प्रज्ञा अग्रवाल, निर्मल शर्मा ,नेहा बंसल, रिया सवहने ,यशोदा अग्रवाल ,कनिष्का कौशिक, कविता दत्त ,रुमा दत्त, प्राची गर्ग, ज्योति गर्ग, नीलम अग्रवाल ,वीना गर्ग, मंजू गुप्ता ,मंजू गोयल, गीता मित्तल व मंजरी श्रीवास्तव रहे। 

अर्चना शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के अलावा साहिबाबाद,दिल्ली, मुरादनगर,मेरठ,रामपुर,गुडग़ांव, देहरादून,सहारनपुर और जयपुर से बच्चे और बडे  उपस्थित  थे। ये सभी नियमित योग साधक हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को आनलाइन सर्टीफिकेट भेजे जा रहे हैं।
Previous Post Next Post