रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व सांसद प्रतिनिधि अशोक संत ने पैंठ बाज़ार के व्यापारियों को पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए ऐसे पुलिस कर्मी जो सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है़ उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने की मांग मुख्यमंत्री से की है़ 

अशोक संत ने कहा पैंठ व्यापारियो की समस्या को लेकर लॉकडाऊन में भी मेरे द्बारा जिला प्रशासन को कई ज्ञापन दीये जैसे ही सरकार द्बारा मार्केट खोलने की घोषणा हुई मेंने ज़िलाधिकारी से मिलकर गरीब पटरी बाजार वालों की परेशानी का मुददा प्रमुखता से उठाया चूंकि लॉकडाऊन में गरीब पटरी दुकानदारों की रोजी रोटी खत्म हो गयी तथा भूखे मरने की नौबत आ गयी परंतु स्थानीय प्रशासन के कानो पर जूं नहीं रेंगी कई ट्वीट मेंने पटरी दुकानदारों की गंभीर समस्या को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को किए तब जाकर जिला प्रशासन की आंखे खुली उसके बाद भी कभी प्रशासन कभी पुलिस के बीच आंख मिचौली खेली गयी जिसमे पैंठ व्योपारी पिसते रहे 

जिलाधिकारी द्बारा आदेशों के बाद एसएसपी द्वारा आदेश स्थानीय थानाध्यक्ष को नहीं किये गये इसके बाद मेंने एसएसपी से लिखित में शिकायत की तब जाकर उसपर कार्यवाही की गई 

परंतु बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है़ उसके बाद चौकी प्रभारियों ने गरीबों को तंग करना शुरू कर दिया मैं यहां कहना चाहूंगा पुलिस पुरी तरहा नहीं चाहती गरीब अपनी रोजी रोटी चला सके , कविनगर थानाध्यक्ष तो लगता है़ पुरी तरहा प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे है़ जो गरीब पटरी वालों के साथ घोर अन्याय है़ ! जब धीरे धीरे सारे बाजार खुल रहे है़ तब पटरी बाज़ार ना लगने देना पुलिस का अन्याय नहीं है़ तो क्या है़ इसके लिये मैं एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करूंगा !
Previous Post Next Post