रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- 
        शिक्षा के मंदिर से शिक्षकों को समर्पित कार्यक्रम में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में 5 सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन ज़ूम एप्लीकेशन पर किया गया जिसमें वैश्य समाज के शिक्षकों को एवं शिक्षा के मंदिर कॉलेज एवं स्कूलों के निर्माण में योगदान देने वाले वैश्य बंधुओं को सम्मानित किया गया

नरेश बंसल (केबिनेट मंत्री 20 सूत्री कार्यक्रम) ने गुरुओ की महिमा के बारे में कहा कि इनकी वजह से ही हम जीवन मे आगे बढ़ते है गुरुजनों के दिखाए मार्ग ओर चलकर ही वो स्वयं भी आज इस मुकाम तक पहुंचे है

राज्य सभा संसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि गुरुओ की शिक्षा के बिना एक सफल जीवन की परिकल्पना भी नही की जा सकती गुरु जन हमे सिर्फ किताबी ज्ञान ही नही बल्कि जीवन के समस्त विषयो का पाठ पढ़ाते है

डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के वाइस चांसलर प्रोफेसर अशोक मित्तल ने कहा कि भले ही वो आज स्वयं एक प्रोफेसर व वाइस चांसलर है परन्तु ये भी वो अपने गुरुओं को शिक्षा व कुशल निर्देशन के कारण ही है उनके स्वयम के छात्र जीवन काल मे जिन गुरुजनो ने उन्हें पढ़ाया वो उन सभी को नमन करते है

संस्था के चेयरमेन रजनीश बंसल ने सर्वप्रथम मातृशक्ति व माता जी के चरणों मे नमन करते हुए कहा कि जीवन की पहली शिक्षक माँ होती है जो की जन्म लेते बच्चे को जीवन के विभिन्न पहलुओं खाना पीना चलना बोलना पहनना आदि जाने कितने अनगिनत संस्कारो को सिखाती है  इसके बाद जब हम स्कूल जाते है तो हमारे शिक्षक हमे पढ़ाई कराने के साथ ही जीवन मे सफ़लता के लिए विभिन्न प्रकार की शिक्षा देते है वो सभी को नमन करते है

अनिल सांवरिया ने कहा कि गुरु ही हमे इश्वर से मिलने तक का मार्ग प्रशस्त करते है उनकी शिक्षा स्व ही हम जीवन के किसी भी मुकाम को पा सकते है

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि नरेश बंसल (केबिनेट मंत्री 20 सूत्री कार्यक्रम), अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा, माननीय अतुल गर्ग स्वास्थ्य राज्यमंत्री, वाइस चांसलर डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी प्रोफेसर अशोक मित्तल एवं डिग्री कॉलेज एवं इंस्टीट्यूट से अंजुल अग्रवाल प्रो वाइस चांसलर एचआर आई टी यूनिवर्सिटी गाजियाबाद, दिनेश कुमार गोयल आरकेजीआईटी, अतुल कुमार जैन जनरल सेक्रेट्री UTIF, संस्कृति यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सचिन गुप्ता, महेंद्र कुमार अग्रवाल चेयरमैन सुंदरदीप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, एकेजी कॉलेज के चेयरमैन राकेश गर्ग, आनंद प्रकाश चेयरमैन हाइटेक इंस्टीट्यूट डॉ उमाशंकर गोयल चेयरमैन DIET, मेजर सुशील गोयल चेयरमैन पीसीटीआई , नानक चंद गोयल, अनिल गर्ग, अनिल अग्रवाल सांवरिया, रजनीश बंसल एवं सुनील वार्ष्णेय, मधुसूदन आर्य आदि मुख्य रूप से रहें।

हमारे समाज टीचर एवं प्रोफेसर शिक्षक को डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया

रजनीश बंसल - चेयरमेन
अनिल सांवरिया - चेयरमेन
प्रदीप गुप्ता - संयोजक
डॉक्टर सपना बंसल - अध्यक्ष
Previous Post Next Post