रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        डॉo अम्बेडकर मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक संत व राष्ट्रीय महासचिव ओमवीर सिंह ने गेंग रेप पीड़िता को निर्भया काण्ड की तरहा ही न्याय की मांग की है़ 

अशोक संत ने कहा आज केंडल मार्च को अंतिम मार्च ना समझा जाय हम संगठन के माध्यम से सरकार से मांग करते है़। पीड़िता को गेंग रेप के बाद इस कदर पीटा गया की शरीर में कई फ्रेक्चर आये थे इस घटना ने निर्भया केस की याद ताजा कर दी डॉo अम्बेडकर मिशन यह मांग करता है़ इस घटना के लिये फास्ट ट्रेक अदालत में मुकदमा चलना चाहिए क्योंकि बहुजन समाज में इस घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है़ जिसको सरकार को समझना होगा अगर इस घटना के कातिलों को फांसी नहीं मिली तो यह बहुजन समाज के लियें शर्म की बात होगी ! 

पूरे देश के लोगों को पीड़िता की मौत पर घऱ में नहीं बैठना चाहिए यह वक्त घऱ में बैठने का नहीं शान्ति पूर्वक सड़क पर उतर कर न्याय मांगने का है़ वरना फिर कोई और हमारी बहन अत्याचार का शिकार होगी बहुजन समाज पीड़ित मृतका को अपनी श्रधांजलि तभी समझे जब उसे न्याय मिले और सरकार को न्याय दिलाने पर मजबूर करना ही होगा जिससे आगे कोई इस तरहा की घटना की पुनरावृत्ति ना कर सके !


14 सितंबर को युवती से हुआ था गैंगरेप

बता दें कि बीते 14 सितंबर को यूपी हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव में अपनी मां के साथ खेत पर चारा लेने के लिए गई 19 साल की युवती से गांव के ही चार हैवानों ने पहले तो गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद उसे जान से मारने की कोशिश की। युवती के चीखने चिल्लाने से मौके पर ग्रामीणों को आता देख दबंग वहां से फरार हो गए।
Previous Post Next Post