कोरोना काल मे व्यापारियो पर दर्ज हुए धारा 188 के मामलों को खत्म किया जाएगा

◼प्रमुख व्यापारियो व सर्राफा व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता पर जारी किए जाएंगे


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       व्यापारी सुरक्षा फोरम के महामंत्री रजनीश बंसल व व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष व व्यापारी सुरक्षा फ़ोरम के राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल के साथ सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक राजकिशोर गुप्ता, अध्यक्ष नितिन गोयल, महामंत्री गौरव गर्ग, संगठन मंत्री अमित वर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उनके निवास पर मिलकर विगत दिनों सर्राफ़ा कारोबारियों के यहाँ हुईं लूट व लूट के प्रयास व व्यपारियो व कारोबारियो की सुरक्षा के विषय में विस्तृत वार्ता की

व्यापारी रजनीश बंसल ने बताया कि कोरोना की वजह से लोकड़ाउन की अवधि में व्यपारियो के विरुद्ध दर्ज हुए धारा 188 के मामलों को वापिस लेने की भी मांग की, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सुझावों व शिकायतों को बड़ी गम्भीरता से सुना गया तथा आश्वासन दिया गया कि व्यपारियो की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे व सुरक्षा के तहत बाज़ार में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी। 

पिछले दिनों व्यपारियो के साथ हुई घटनाओ को अतिशीघ्र खुलासा किया जाएगा तथा ऐसी रणनीति बनाई जाएगी जिससे इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रजनीश बंसल की कोरोना की वजह से लोकड़ाउन की अवधि में व्यपारियो के विरुद्ध दर्ज हुए धारा 188 के मामलों को वापिस लेने की भी मांग पर आश्वासन दिया कि व्यापारियो के विरुद्ध इन मामलों में कोई कार्रवाही नही की जाएगी तथा अति शीघ्र इन मामलों को वापिस ले लिया जाएगा।

रजनीश बंसल ने प्रमुख व्यपारियो व सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शास्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की जिस ओर सहानुभूति पूर्वक विचार करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि प्रमुख व सर्राफा व्यपारियो के शस्त्र लाइसेंस तुरंत जारी करा दिए जाएंगे।
Previous Post Next Post