रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         सार्वजनिक स्थलों चौराहों बाजारों, माल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराए जाने तथा महिलाओं एवं छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी अभद्रता अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियों आदि की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विशेष अभियान मिशनशक्ति चला गया है।
उपरोक्त अभियान को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क व आगंतुक कक्ष की स्थापना की गई है। तथा एंटी रोमियो स्क्वाड को प्रभावी रूप से क्रियाशील किया गया है।

जिस में प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क व आगंतुक कक्ष की स्थापना की गई है जहां पर 24 घंटे दो महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है जो पीड़ित महिलाओं/ बच्चियों की शिकायतें सुनकर उनको उच्च अधिकारीगणों को समय से प्रेषित करेंगे जिन पर तत्काल प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उपरोक्त आगंतुक कक्ष में महिलाओं के बैठने, पीने के पानी, शिकायत लिखने के लिए स्टेशनरी आदि की व्यवस्था की गई है। 

एंटी रोमियो स्क्वाड को भी प्रभावी रूप से क्रियाशील किया गया है। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड के सभी पुलिस कर्मियों को बॉडी बॉर्न कैमरा दिए गए हैं। जिनके द्वारा विशेष रूप से कॉलेज कोचिंग संस्थान एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रभावी चेकिंग एवं निगरानी रखते हुए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार छेड़खानी अस्लील प्रदर्शन करने वालों की वीडियोग्राफी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। 

सभी स्कूल कॉलेजों पर एक शिकायत पेटिका बनवाई गई है जिसमें छात्राएं/बालिकाएं अपनी शिकायत डाल सकती हैं। इस शिकायत पेटिका को सप्ताह में एक-दो बार थानों की महिला कॉन्स्टेबल द्वारा खोला जाएगा जिस पर नियमानुसार तत्काल कार्रवाई की जाएगी। 

एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराध एवं महिलाओं बच्चियों द्वारा दी जाने वाली शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्रवाई करने तथा उपरोक्त अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इस प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले दुराचारीयों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।
Previous Post Next Post