रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया I बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को पूर्वोत्तर लद्दाख में हॉट स्प्रिंग पोस्ट पर कर्म सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ के 20 जवानों को लेकर पेट्रोलिंग (एलआरपी) कर रहे थे तब चाइनीस आर्मी ने उन पर हमला कर दिया, उनसे लढते हुए सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए थे I हॉट स्प्रिंग पर इन शहीदों का पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया व उनके याद में हॉट स्प्रिंग पर मेमोरियल भी बनाया गया, तब से उनकी याद में 21 अक्टूबर को शहीद दिवस मनाया जाता है I
          
बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी द्वारा अर्धसैनिक बल तथा पुलिस के पिछले वर्ष के दौरान शहीद हुए पदाधिकारी तथा जवानों के नाम पढ़कर सुनाए गए एवं शूरवीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन भी किया गया I 

इस अवसर पर बटालियन कमांडेंट  पीके तिवारी, डॉक्टर जेके पांडेय, सीएमओ(एसजी) डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह समेत पदाधिकारी तथा जवान उपस्थित रहे I
Previous Post Next Post