रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        नए किसान बिल व उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में जनअधिकारी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। 

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार का नया किसान बिल पूरी तरह से किसानों को गुलाम बनाने के लिए है। इससे काला बाजारी को बढ़ावा मिलेगा, इससे आम आदमी को भी नुकसान होगा। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। किसानों का गन्ना भुगतान तक नहीं हो पा रहा है। प्रदेश में व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने हाथरस के आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है व अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी राष्ट्रपति के नाम सौंपा है।
Previous Post Next Post