रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
          साहिबाबाद में सोमवार दोपहर से लापता कारोबारी अजय पांचाल की हत्या कर दी गई है। उनका शव मंगलवार तड़के लिंकरोड में सड़क किनारे पड़ा मिला। सोमवार रात स्वजनों ने साहिबाबाद थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। देर रात अजय पांचाल की कार हज हाउस के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली थी।

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र नगर में रहने वाले अजय पांचाल की राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में वायर फैक्टरी है। दोपहर बाद करीब एक बजे अजय लंच करने के लिए फैक्टरी से घर के लिए निकले। घर नहीं पहुंचने तो पत्नी ने कॉल की, लेकिन अजय का फोन स्विच ऑफ था। फैक्ट्री में फोन किया तो पता चला कि एक बजे ही गाड़ी लेकर फैक्ट्री से निकल गए हैं। इसके बाद पत्नी ने अन्य स्वजनों को सूचना दी। सोमवार शाम तक उनका सुराग नहीं मिला तो भाई कुलदीप त्यागी ने थाना साहिबाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर कारोबारी की तलाश में जुटी जिला पुलिस को रात करीब आठ बजे हाउस के पास अजय पांचाल की ब्रेजा कार लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। मंगलवार तड़के अजय पांचाल का शव लिंक रोड में सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। आशंका है कि अजय की हत्या गला घोंटकर की गई है। उनका मोबाइल फोन और पर्स नहीं मिला है।

एसएचओ साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है साथ ही लिंक रोड, राजेंद्र नगर और हज हाउस के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रहे हैं। वहीं, एसपी सिटी अभिषेक वर्मा का कहना है कि कारोबारी के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Previous Post Next Post