रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
वसुंधरा बहुजन जागरूक मंच द्वारा बुधवार को वसुंधरा के सैक्टर 5, में बने बुद्ध चौक पर "धमम दिवस" पर मोमबत्ती जलाई तथा उसके बाद बुद्ध वाटिका में मोमबत्ती जलाकर "वसुंधरा बहुजन जागरूक मंच" द्वारा अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए मंच के अध्यक्ष रामपाल सिंह की अध्यक्षता में "धमम दिवस " के अवसर पर "बुद्ध विचार गोष्ठी" का आयोजन किया ।
जिसमे समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा ही नही लिया बल्कि अपने विचारो से समाज को एक दिशा देने का काम किया । कार्यक्रम में "मंच" के महासचिव जोगिनदर सिंह, पदाधिकारियों,सदस्यो, सहयोगियों सासंद प्रतिनिधि अशोक सन्त (राष्ट्रीय अध्यक्ष, डा अमबेडकर मिशन) ने हिस्सा ही नही लिया बल्कि बाबा साहेब के बताए तीनो मन्त्रों पर चलने की सलाह दी, तथा उपस्थित वरिष्ठ नागरिक महेन्द्र सिह, उपाध्यक्ष नहार सिंह, संयोजक अजय कुण्डलियां,सहसचिव जयप्रकाश, वरिष्ठ नागरिक ओपी गौतम, केसी नागर, एससी पात्रे, विजय सिंह, मति राजेशवरी, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, प्रेम राज, सांस्कृतिक सचिव इशू, राजबीर सिंह एडवोकेट, लाखन सिंह, तथा "मंच" के संस्थापक डा ओमबीर सिंह बेधड़क ने गौतम बुद्ध पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रकखे । महासचिव जोगिनदर सिंह, ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया । देरी से पहुँचे मीडिया प्रभारी विनोद पन्त ने कार्यक्रम को कैमरे में कैद कर दूर दराज तक प्रचार प्रसार कर,भारत में तथागत के सिद्धांतो की सराहना व प्रशंसा की ।
उपस्थित जन समूह ने बुद्ध के सिद्धांतो पर चलकर समाज को एक जुट कर मानव हित के लिए काम करने पर जोर दिया तथा उपस्थित महेन्द्र सिंह ने देश की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए करुणा का सिद्धांत समाज को कहाँ तक प्रासंगिक हो सकता है विस्तार से चर्चा करने पर सभी का ध्यान आकर्षित किया ।
अन्त में "मंच" के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष महोदय ने "धमम दिवस" पर आयोजित "बुद्ध पर विचार गोष्ठी मे आए हुए, सभी सम्मानित उपस्थित सदस्यों को बहुत-बहुत हार्दिक साधुवाद देते हुए सभी का आभार वयक्त किया तथा बुद्ध पर विचार गोष्ठी का समापन किया । धन्यवाद सहित, आपका अपना
डा ओमबीर सिंह बेधड़क संस्थापक
वसुंधरा बहुजन जागरूक मंच,जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश