रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
रालोद नेत्री रेखा चौधरी ने एक फर्जी पोस्ट को अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर उसके नीचे लिखा कि ये कार्यक्रम रेखा चौधरी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर हुआ। मीनाक्षी चौधरी ने बताया की जबकि उस पोस्ट का रालोद की किसी भी महिला से कोई मतलब नही था उस पोस्ट में जो महिलाएं दिखाई दे रही थी वह वो महिलाएं थी जिनकी कोरोना काल मे नोकरियां चली गयी थी और वो पुनः अपनी नोकरी पाने के लिए धरना दे रही थी। उसी पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर डॉ दीपा त्यागी ने राजनीतिक प्रहार किया तो रालोद नेत्री ने इस कद्र अपना आपा खो दिया कि उसने अपनी ही बिरादरी की महिलाओं को उसी पोस्ट पर असहनीय ओर अभद्रतापूर्ण टिप्पणी शुरू कर दी। जिसके बाद जाट समाज के लोगो को भी अवगत कराया गया। खैर बात आई गई हो गयी लेकिन रेखा चौधरी अपनी आदत से मजबूर ! उसने 5 अक्टूबर को रात के 1.30 बजे पुनः डॉ दीपा त्यागी को अपने फोन से एक अश्लील मैसेज किया, लेकिन दीपा त्यागी ने उस मेसेज का रिप्लाई देना जरूरी नही समझा। दीपा त्यागी ने हाल ही में अपना एक ट्रस्ट रजिस्टर्ड कराया है अतः उन्होंने अपने ट्रस्ट की टीम से विचार विमर्श कर 12 तारीख को थाना मोदीनगर में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पेपर जमा किया चूंकि उस समय इंस्पेक्टर मोदीनगर से मुलाकात नही हो पाई तो अगले दिन फिर से मोदीनगर थाना कोतवाली पहुंच अपनी बात इंस्पेक्टर मोदीनगर को बताई लेकिन उन्होंने सिर्फ खाना पूर्ति कर उन्हें वहां से टरका दिया। डॉ दीपा त्यागी वहां से सीधा सीओ मोदीनगर के पास पहुंची तो उन्होंने भी कोई आश्वाशन नही दिया और वह अपने साथियों सहित वहां से निराश वापस लौट आई।
इसी कड़ी में डॉ दीपा त्यागी आज सुबह एसएसपी कार्यालय जा पहुंची और अपनी समस्या से अधिकारी को अवगत कराया अधिकारी ने त्वरित जांच कर कार्रवाई के आदेश कर दिए उधर रेखा चौधरी ने डॉ दीपा त्यागी के खिलाफ विजयनगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। जब इस बारे में त्यागी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रेखा चौधरी ने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाये है वो सब निराधार है, उन्होंने कहा कि रेखा चौधरी ने ही अपने गांव के लोगो से मुझे रात को 10 बजे फोन कराकर फैंसला कराने का दबाव बनाया है जब मैने मना कर दिया तो मेरे खिलाफ थाने में जाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है।