रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में जनपद में बैंकों भीड़भाड़ वाले बाजार, सर्राफा मार्केट, व्यापारिक प्रतिष्ठान, आदि के आसपास अपराध की रोकथाम हेतु बेवजह घूमने वाले आवारा किस्म के लड़के तथा शराब के ठेकों के आसपास खुले में शराब पीने वाले आदि पर कड़ी निगरानी रखने एवं संदिग्धों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने हेतु आज ऑपरेशनआवारा चलाया गया है।
एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी को बैंक, सर्राफा मार्केट, व्यापार प्रतिष्ठान, भीड़भाड़ वाले बाजारों, संवेदनशील स्थान आदि पर ऑपरेशनआवारा के तहत गश्त व प्रभावी चेकिंग करते हुए संदिग्धों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।