रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        विभिन्न समस्याओं को लेकर  महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन मांग करते हुए बताया कि व्यापारी प्रदेश सरकार को ईमानदारी से टैक्स प्रदान कर रहा है। लॉकडाउन के कठिन समय में उद्वोग व्यापार की हालत काफी दयनीय चल रही हैं। 

अध्यक्ष गोपीचंद व महामंत्री अशोक चावला ने संयुक्त रूप से बताया कि जीएसटी विभाग की कमिश्नर द्वारा परिपत्र संख्या 2020-21/590 दिनांक 10 सितंबर द्वारा विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा प्रतिमाह 10 व्यापारियों का चयन कर उनके यहां तलाशी एवं छापे डालने का नया प्राविधान किया गया है। इस आदेश के लागू होने से व्यापारियों का आर्थिक दोहन, शोषण, अपमान और उत्पीडऩ होगा। व्यापारियों के हित में इस आदेश को वापिस करवाने की कृपा करे। 

प्रदेश में टोल टैक्स के नाके दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, उनकी दरें बहुत ज्यादा है। टौल टैक्स में 50 प्रतिशत की कटौती करने की कृपा करें।
Previous Post Next Post