रिपोर्ट : - अजय रावत


गाजियाबाद :-
      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा किरायेदारों के सत्यापन की मुहिम चलाई गई है। 
इसी क्रम में एसएसपी के निर्देशानुसार सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के थाना  कार्यालय, यूपी 112  के कर्मियों के साथ पुलिस लाइन में सभी अधिनस्थ चौकी प्रभारी/ उपनिरीक्षकगण/ मुख्य आरक्षी/ बीट कांस्टेबल के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को किरायेदार सत्यापन फार्म के पंपलेट वितरित किए गए एवं फॉर्म भरने तथा आवश्यक वांछनीय सूचनाएं प्राप्त कर सभी किरायेदारों का सत्यापन कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। साथ ही जो मकान मालिक या भूस्वामी अपने किरायेदारों की अपराधिक गतिविधियों के बारे में जानते हुए भी सही सूचना प्रदान नहीं करते हैं या जानकारी को छुपाते हैं,उनके विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
Previous Post Next Post