रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की 5144वीं जयंती कविनगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित महाराजा अग्रसेन वाटिका में धूमधाम से मनाई गई।
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग, पूर्व सांसद रमेश चन्द तोमर, युग करवट के प्रधान सम्पादक सलामत मियां पूर्व पार्षद विजय मोहन, बाल भवन के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश (लोहे वाले), स्वागताध्यक्ष अजय गुप्ता, संदीप सिंघल (संस्थापक), सरदार जौली, सरदार धर्मेन्द्र सिंह सोहल, जाट समाज से प्रो. नरेन्द्र सिंह (गणितज्ञ), त्यागी समाज से अरूण त्यागी, सुरेन्द्र पाल त्यागी, राजीव त्यागी, पंजाबी समाज से महेश आहूजा, ओ.पी. चिटकारा, ब्राह्मण समाज से राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा, डॉ. बी.के. शर्मा हनुमान, आर.डी. शर्मा ने महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि दी।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए एक प्रस्ताव रखा कि पूरे देश में महाराजा अग्रसेन जयंती को ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में पूरे देश में मनाई जानी चाहिए। क्योंकि महाराजा अग्रसेन प्रथम समाजवादी विचारों वाले प्रथम सम्राट थे। उनके राज्य में सभी नागरिकों में समानता थी।
अग्रसेन जयंती पर हो अवकाश: 

पूर्व सांसद डॉ. रमेश चन्द तोमर ने वी.के. अग्रवाल द्वारा प्रत्येक वर्ष सभी धर्म व जाति वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस सभा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को मैं एक प्रस्ताव भेज कर अग्रसेन जयंती पर सरकारी अवकाश करने की मांग करूंगा तथा अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने भी यह प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजने की स्वीकृति दी। अग्रसेन जयंती पर सभी जाति व धर्मों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। 

इस कार्यक्रम के आयोजन में संदीप सिंघल, राजीव गुप्ता (अध्यक्ष), पवन गुप्ता (महासचिव), मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, प्रदीप सिंघल कोषाध्यक्ष, सुरेश मित्तल, आशु बिन्दल, राजीव सिंघल, नवीन अग्रवाल, लोकेश सिंघल, प्रकाश गुप्ता, हरिश मोहन गर्ग, राकेश चन्द अग्रवाल, यू.एस. गर्ग, अनिल सिंघल, डी.के. मित्तल, वी.के. सिंघल, रामगोपाल गर्ग, अखिलेश अग्रवाल, रमा गुप्ता, स्रेहलता सिंघल, डॉ. नीरज गर्ग, अनुराग अग्रवाल, पूजा गुप्ता, प्रभा गोयल, रूबि अग्रवाल, अजय अग्रवाल, देवेन्द्र हितकारी, आशीष अग्रवाल, डॉ. संजीव गोयल, मंयक मोहन, अजय मित्तल, श्याम सुन्दर का भी सराहनीय सहयोग रहा।
Previous Post Next Post