रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया I 
बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी द्वारा देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर  अपना योगदान देने की सत्यनिष्ठा से संकल्प कर सभी पदाधिकारी तथा जवानों को शपथ दिलाई गई 
बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने आजादी के बाद देश को एक करने के लिए पूरे देश में लंबी यात्रा की थी I इस उपलक्ष्य पर बटालियन कमांडेंट समेत सभी पदाधिकारी तथा जवानों द्वारा एकता के लिए 5 किलोमीटर का यूनिटी मार्च किया गया I 

इस अवसर पर डॉ जेके पांडेय, अमित मुरारी सीएमओ(एसजी) डिप्टी कमांडेंट कुलीश आनंद, डॉ अमित पांडे असिस्टेंट कमांडेंट पंकज मिश्रा, श्रीनिवास समेत सभी पदाधिकारी तथा जवान उपस्थित रहे I
Previous Post Next Post