रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :-
       दशहरे के मौके पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नागपुर स्थित मुख्यालय में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शस्त्र पूजा की। बता दें कि हर साल दशहरा के मौके पर RSS की तरफ से शस्त्र पूजा की जाती है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार किसी भी मुख्य अतिथि को नहीं बुलाया गया है और कार्यक्रम में 50 से कम स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं।
मोहन भागवत ने शस्त्र पूजा के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस ने इस बार त्योहारों में काफी बदलाव ला दिया है। कोरोना के चलते कई विषयों पर चर्चा नहीं हो सकी। भागवत ने कहा कि भारत ने विश्व के अन्य देशों की तुलना में महामारी की इस संकट की घड़ी में काफी दृढ़ता दिखाई। 
उन्होंने कहा कि हमारा देश अधिक अच्छे प्रकार से खड़ा हुआ दिखाई देता है। संघ प्रमुख ने कहा कि अपने समाज की एकरसता का, सहज करुणा व शील प्रवृत्ति का, संकट में परस्पर सहयोग के संस्कार का अपनी सांस्कृतिक संचित सत्त्व का सुखद परिचय इस संकट में हम सभी को मिला।
Previous Post Next Post