◼️जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नगर निगम एवं नगर पालिका के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में घाटों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

◼️हिंडन नदी में कल शाम तक सभी घाटों पर पानी पहुंचे इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी दिए गए निर्देश

◼️विद्युत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा छठ पूजा को लेकर अपने अपने संबंधित तैयारियां की जाएं सुनिश्चित

◼️कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का जन सामान्य से आह्वान अपने घरों एवं आसपास छठ पूजा का आयोजन मनाए

◼️घाटों पर त्यौहार मनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें वही सभी जन सामान्य मास्क लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर निकले

◼️छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय कल कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों एवं छठ पूजा समिति के सदस्यों से करेंगे महत्वपूर्ण बैठक


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       जनपद में छठ पूजा के आयोजन को सकुशल संपन्न कराने एवं कोरोना के दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिक अपना बचाव करते हुए इस महत्वपूर्ण पर्व को मनाए इस उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।उन्होंने नगर निगम एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर सभी घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कर ली जाएं वहीं दूसरी ओर कल शाम तक सभी घाटों पर पानी पहुंच जाए इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि उनके द्वारा भी सभी घाटों पर एवं जहां पर यह आयोजन मनाया जा रहा है अपनी-अपनी विभागीय संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए ताकि छठ पूजा का आयोजन जनपद में स कुशल एवं परंपरागत रूप से संपन्न हो सके। जिलाधिकारी ने छठ पूजा को लेकर इस आयोजन को मनाने वाले सभी नागरिकों का आह्वान किया है कि घाटों पर कम से कम संख्या में लोग पहुंचे और अपने घरों में तथा अपने घरों के आसपास छठ पूजा का आयोजन संपन्न करें। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी जनपद में टला नहीं है। 

अतः सभी नागरिक छठ पूजा का आयोजन करते हुए सभी घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें वहीं दूसरी ओर सभी नागरिक मास्क लगाकर आयोजनों में भाग लें। जिलाधिकारी ने छठ पूजा के आयोजन को जनपद में भव्य एवं परंपरागत ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से कल दिनांक 17 नवंबर को कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक भी रखी है जिसमें सभी संबंधित अधिकारीगण एवं छठ पूजा समिति के सम्मानित सदस्य गण प्रतिभाग करेगे
Previous Post Next Post