रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ के पहले बैच का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ के इस पहले बैच में 120 उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मी, जिसमें दो अधीनस्थ अधिकारी व 118 जवान 68 दिनों का आपदा प्रबंधन  प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 
कोर्स का शुभारंभ बटालियन कमान्डेंट पीके तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया की प्रशिक्षण तीन चारणों में पूर्ण किया जाएगा। इसके पहले चरण में बेसिक आपदा प्रबंधन जिसमें एमएफआर, सीसीएसआर,एक्वेटिक डिजास्टर रिस्पांस, सीबीआरएन तथा रोप रेस्क्यू आदि शामिल होगा प्रशिक्षण के दूसरे चरण में स्कूल सेफ्टी, आपदा प्रबंधन में प्रयोग लाये जाने उपकरणों जैसे ऑक्सि फ्यूल कटिंग, बोट मेंटेनेंस व उपकरणों की हैंडलिंग व उनकी मेंटेनेंस का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 
तीसरे चरण में स्कूल सेफ्टी एडवांस व बोरवेल रेस्क्यू का तकनीकी प्रशिक्षण ग्रहण करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर एनडीआरएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपदा प्रबंधन में एक ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे।
Previous Post Next Post