रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      पहले विंटर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 में बीबीसीए दिल्ली वे नेशनल बाल भवन के बीच खेले गए मैच में बीबीसीए दिल्ली चार विकेट से विजयी रहा। पहले बल्लेबाजी कर नेशनल बाल भवन की टीम 60 रन ही बना पाई। बीबीसीए दिल्ली ने छह विकेट पर 64 रन बनाकर मैच जीत लिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में टाॅस जीतकर नेशनल बाल भवन का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत साबित हुआ। टीम के बल्लेबाज मेहुल व भविष्य की घातक गेंदबाजी के आगे टिक ही नहीं पाए और पूरी टीम 17ण्4 ओवर में 60 रन पर ही आउट हो गई। टीम को 29 अतिरिक्त रन नहीं मिले होते तो टीम 50 रन भी नहीं बना पाती। तनीष कुमार ने 20 रन बनाए। टीम के सात बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। भविष्य ने नौ रन देकर चार व मेहुल ने सात रन पर तीन विकेट लिए। बीबीसीए दिल्ली ने 15ण्3 ओवर में छह विकेट पर 64 रन बनाकर जीत हासिल की। प्रणव भटट ने 24 रन व तनिष्क जेटली ने 17 रन बनाए। राहुल पांडे ने तीन व ओम गौड ने दो विकेट लिए। मेहुल को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post