रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        व्यापारी नेता उदित मोहन गर्ग ने बताया कि अरविंद कुमार एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन वाणिज्यकर गाजियाबाद जॉन प्रथम गाजियाबाद द्वारा जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु गाजियाबाद के समस्त व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई 

जिसमें सभी व्यापारियों से अगले 1 महीने में किस प्रकार कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी महामारी पर किस प्रकार गाजियाबाद में नियंत्रण पाया जा सकेl उसके लिए सभी मौजूद व्यापारियों के विचार लिए गए एवं वहां उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने विचारों से भी अवगत करायाl 

मुख्य रूप से गाजियाबाद सिटी मजिस्ट्रेट विनय सिंह  ने सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे गाजियाबाद में अलग-अलग मार्केट में जाकर कैंपेनिंग कर मास्क बट वाए एवं सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर नो मास्क नो एंट्री का स्टीकर लगवाए तथा हर मार्केट एरिया में करोना से रोकथाम वाले  हार्डिंग लगाए जाए l जिसके द्वारा व्यापारी एवं प्रतिष्ठान पर आने वाले ग्राहक को कोरोना  महामारी जो अब फिर से ठंड में एक बार दोबारा प्रचंड रूप ले रही है और रोजाना इससे संक्रमित होने वाले लोगों एवं मृत्यु दर बढ़ रही है उसे देखते हुए दोबारा जागरूक किया जा सके

व्यापारियों में मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग, कानूनी सलाहकार  एडवोकेट अमन अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष बलदेव सिंह, महानगर सचिव हरमीत सिंह, नंदी जी, मित्तल साहब आदि सभी व्यापारी बंधु मौजूद रहेl
Previous Post Next Post