सहायक निदेशक मत्स्य डॉ अजय कुमार बाना


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       सहायक निदेशक मत्स्य गाजियाबाद डा0 अजय कुमार बाना ने जानकारी देते हुए बताया है कि मत्स्य विभाग उ0प्र0 द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत जनपद हेतु निजी भूमि में तालाब निर्माण व प्रथम वर्ष निवेश मद / परियोजना हेतु 1.5 हे0 का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें परियोजना लागत 8.50 लाख (तालाब निर्माण मद में रू 7.00 लाख व प्रथम वर्ष निवेश मा हेतु रू 1.50 लाख) प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। उक्त परियोजना अन्तर्गत शासकीय अनुदान प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in पर आन लाइन आवेदन दिनांक 21.11.2020 तक आमंत्रित किये जाते है। आवेदन प्रस्तुत कर्ता उक्त विभागीय पोर्टल पर स्वयं अथवा जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते है । योजना हेतु मार्ग निर्देश उक्त विभागीय पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइट http : // fisheries . upsdc.gov.in पर उपलब्ध है परियोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य , गाजियाबाद , विकास भवन , के कमरा नं0 306 में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क कर सकते है।
Previous Post Next Post